चंडीगढ़, 12 मई (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 48 किलोग्राम हेरोइन के मामले में गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 हजार रुपये, कई लग्जरी वाहन तथा एक ट्रक जब्त किया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी गिरोह में आपूर्तिकर्ता खरीददार और हवाला ऑपरेटरों की भूमिका में थे। पुलिस आयुक्त स्वपना शर्मा ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया।
उन्होंने कहा, “48 किलोग्राम हेरोइन मामले में तारों को जोड़ते हुए तस्करी से कमाये गये 84 लाख रुपये, लग्जरी वाहनों और एक ट्रक की बरामदगी गिरोह के गिरफ्तार 13 सदस्यों से हुई है। वे ड्रग नेटवर्क में आपूर्तिकर्ता, खरीददार और हवाला ऑपरेटरों जैसी अलग-अलग भूमिकाओं में थे।”