रकुल प्रीत ने माता-पिता को दी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, कहा- आप हमेशा चमकते रहें

0
12

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने माता-पिता को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पोस्ट साझा कर अभिनेत्री ने ‘जीवन के दो आधार’ पर प्यार बरसाया है।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मेरे जीवन के दो आधार को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं। दो लोग जिन्होंने मुझे प्यार, सम्मान और साझेदारी का मतलब सिखाया…मम्मी और पापा, आपके साथ ने हमारे जीवन को एक शानदार आकार दिया है, जिसे मैं बयां भी नहीं कर सकती। आप दोनों का प्यार हमेशा चमकता रहे। मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं।“

रकुल की मां का नाम रिनी सिंह और पिता का नाम कुलविंदर सिंह है। शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेत्री परिजनों के साथ मस्ती भरे पल बिताती नजर आ रही हैं। रकुल के साथ ही उनके पति और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने भी सास-ससुर को एक मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर भगनानी ने लिखा, “सबसे प्यारे माता-पिता को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। आप दोनों को प्यार, खुशी और खूबसूरत यादों से भरे दिन की शुभकामनाएं, आप दोनों खुशियों से भरा साल मनाएं। आपका प्यार हमारे जीवन का आधार है। हमारा हर कमरा आपकी उपस्थिति से रोशन होता है और हम आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।”

इस बीच रकुल प्रीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कमल हासन और सिद्धार्थ के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था। रकुल की झोली में ‘दे दे प्यार दे 2’ है। ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में उनके साथ अजय देवगन और आर माधवन लीड रोल में नजर आएंगे।