कानपुर में राम जानकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

0
88

कानपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में राम जानकी मंदिर को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की धमकी वाले कई पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए थे और मंदिर के फर्श पर बिखरे हुए थे।

भाजपा नेता रोहित साहू कानपुर के राम जानकी मंदिर के ट्रस्टी हैं। उन्हें भी धमकी भरा पत्र मिला है।

खबरों के मुताबिक, अयोध्या में राम जानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

रोहित साहू के छोटे भाई राहुल साहू ने कहा, “मुझे सुबह मंदिर की दीवारों पर चिपकाए गए और फर्श पर बिखरे हुए धमकी भरे पत्रों की जानकारी मिली। जब मैं यहां आया, तो मैंने भी हर जगह धमकी भरे पत्र बिखरे हुए देखे। मैं डर गया। किसी भी संभावित स्थिति से बचने के लिए मैंने दरवाजे बंद कर दिए और पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए।”

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने कहा, “हमें मंदिर परिसर के अंदर धमकी भरे पोस्टर के बारे में पता चला है। हम इसमें शामिल उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे। पत्र में कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।”

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एसकेपी/