केरल विधायक ने कहा- राम, सीता ने मांस और पराठा खाया था, विरोध के बाद पोस्ट वापस ली

0
35

कोच्चि, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कड़े विरोध के बाद त्रिशूर से पहली बार चुने गए सीपीआई विधायक पी. बालाचंद्रन ने गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के लिए माफी मांगी। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि भगवान राम, लक्ष्मण और सीता ने मांस और पराठा खाया था।

बालाचंद्रन की पोस्ट बुधवार शाम सामने आई और कुछ घंटों बाद उन्होंने खुद ही इसे वापस ले लिया।

गुरुवार को लिखे एक नोट में उन्होंने पोस्ट डालने के लिए माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी कहानियां लिखते हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया स्पेस पर ऐसी कहानियां डाली थीं जो उन्होंने बहुत पहले लिखी थीं, लेकिन जब उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने उन्हें सूचित किया कि इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, तो उन्होंने उसे वापस ले लिया।

त्रिशूर जिला भाजपा अध्यक्ष के.के. अनीश कुमार ने कहा, “ऐसी आपत्तिजनक बातें केवल एक कम्युनिस्ट ही लिख सकता है। उनके मन में हमारी संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है और वे कुछ वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

अनीश कुमार ने कहा कि वे बालाचंद्रन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

त्रिशूर जिला सीपीआई समिति ने कहा कि बालाचंद्रन ने जो कहा था वह उनकी पार्टी का रुख नहीं था और उन्होंने खुद ही अपना पोस्ट वापस ले लिया और इसके लिए माफी भी मांगी।

–आईएएनएस

एसकेपी/