जब दिवाली पार्टी में भड़क उठे थे ऋषि कपूर

0
9

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में आज दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो कि साल 2019 का है। एकता कपूर के यहां आयोजित दिवाली पार्टी में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर बेहद गुस्से में नजर आए थे।

दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे थे, लेकिन वहां पर वह गुस्से में नजर आए थे। पार्टी हॉल के बाहर जमा पैपराजी की हरकतों पर अभिनेता नाराज हो गए थे।

सामने आए एक पुराने वीडियो में ऋषि कपूर फोटोग्राफर्स (पैपराजी) से कहते नजर आ रहे हैं ‘चिल्लाओ मत! आप चिल्लाते रहते हैं, यहां देखो, वहां देखो, कृपया ऐसा न करें।‘ इसके बाद खुद को शांत करते हुए उन्होंने कहा ‘शोर मत करो।‘

‘हमें अपनी गरिमा बनाए रखनी है, हम फिल्म उद्योग के लोगों को नीची नजर से नहीं देखना चाहिए।‘ ‘तस्वीरें लें, अपना काम करें, लेकिन शोर न करें।‘ नीतू के साथ पार्टी में पहुंचे अभिनेता ने पोज देते हुए पैपराजी से दोबारा कहा था ‘चिल्लाओ मत।‘

बता दें कि ऋषि कपूर के पिता और फिल्म जगत के दिवंगत अभिनेता राज कपूर हस्तियों को भव्य दिवाली पार्टी देते थे। पार्टी को वह होस्ट करते थे, आरके स्टूडियो में आयोजित पार्टी में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे जुटते थे। पिछले साल करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने मुंबई स्थित घर पर दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी। पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई सितारे शामिल हुए थे।

ऋषि कपूर के बारे में बता दें कि उन्होंने फिल्म जगत को कई सफल फिल्में दीं। ऋषि कपूर ने अपने पिता की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। बतौर मुख्य अभिनेता वह फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए थे। 29 अप्रैल 2020 में अभिनेता का निधन हो गया था।