सर्वो मास्टर्स 2024: जमाल हुसैन ने 72 के कार्ड के साथ दो शॉट की बढ़त बनाए रखी

0
12

डिगबोई (असम), 22 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के जमाल हुसैन ने शुक्रवार को यहां डिगबोई गोल्फ लिंक्स में खेले जा रहे सर्वो मास्टर्स 2024 के तीसरे राउंड के बाद कड़ी मेहनत करते हुए पार 72 के कार्ड के साथ अपनी दो शॉट की बढ़त को कुल 11-अंडर 205 पर बनाए रखा।

पुणे के दिव्यांश दुबे ने 69 का स्कोर बनाया और तीन पायदान की छलांग लगाते हुए नौ अंडर 207 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

समर्थ द्विवेदी ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 बनाया और ओलंपियन उदयन माने (70) और मणि राम (72) के साथ आठ अंडर 208 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

कट बनाने वाले एकमात्र डिगबोई-आधारित पेशेवर देवेन भूमिज (73) ने दिन का अंत पार 216 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर किया।

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) में चार बार विजेता रहे जमाल हुसैन (68-65-72) की दूसरे होल में बोगी होने के कारण लगातार दूसरे दिन भी खराब शुरुआत रही। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ बेहतरीन चिपिंग की और फ्रंट नाइन में तीन बर्डी के साथ दो टैप-इन बनाए।