श्रद्धा ने शेयर की दीपावली के खाने की फोटो, फैन ने ली चुटकी

0
22

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने शुक्रवार रात दीपावली मनाई और छोले-पूरी की एक फोटो शेयर की। सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सेशन के बाद एक फैन ने कहा कि श्रद्धा प्याज खा सकती हैं, क्योंकि वह सिंगल हैं।

श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी दीपावली के खाने की फोटो शेयर की, जिसमें छोले, पूरी, पनीर भुर्जी और कुछ मसालेदार प्याज शामिल थे। उन्होंने फोटो के साथ “लव आई इमोजी” डाला।

इसके बाद उन्होंने मसालेदार प्याज की फोटो शेयर की और अपने फैन्स से पूछा कि क्या उन्हें खाने के साथ प्याज पसंद है। उन्होंने लिखा, ‘क्या आपको खाने के साथ प्याज पसंद है? बताओ??’

एक यूजर ने कहा कि एक्ट्रेस सिंगल हैं, इसलिए वह प्याज खा सकती हैं।

फैन ने लिखा, ‘आप तो सिंगल हैं, आप खा सकती हो (हंसने वाला इमोजी)।’

जिस पर, एक्ट्रेस ने अपनी हंसती हुई फोटो शेयर की और इसे हंसी वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया।

एक यूजर ने हां कहते हुए कहा कि जैसे आलू और समोसे होते हैं, वैसे ही प्याज भी होते हैं। जिस पर श्रद्धा ने जवाब दिया, ‘मैं आपकी बात से सहमत हूं।’

एक यूजर ने लिखा, ‘खास तौर पर दाल चावल के साथ।’ जिस पर, एक्ट्रेस ने कहा, ‘ए-वन कॉम्बिनेशन।’

एक फैन ने कहा, ‘ठंडी रोटी के साथ आहा’, जिस पर श्रद्धा ने एक चौंकते हुए चेहरे की फोटे शेयर की और कहा कि वह उनकी पसंद का आकलन कर रही हैं।

पिछले महीने श्रद्धा ने एक स्नैक बॉक्स की फोटो शेयर की, जिसमें गुजिया, चकली और लड्डू के अलावा कई अन्य चीजें थीं।

कैप्शन के लिए, उन्होंने लिखा, ‘पलक झपकते ही दीपावली फराल हाज़िर।’ उन्होंने पोस्ट में अपनी एक्ट्रेस चाची पद्मिनी कोल्हापुरी को टैग किया था।

श्रद्धा बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं। उन्होंने 2010 में ‘तीन पत्ती’ से अपनी शुरुआत की। उनकी पहली हिट ‘आशिकी 2’ थी। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक, श्रद्धा ने ‘स्त्री’, ‘स्त्री-2’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

खाने के प्रति अपने प्यार के अलावा, एक्ट्रेस ने हाल ही में आईएएनएस से स्नीकर्स के प्रति अपने प्यार को कबूल किया।

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या ज़्यादा पसंद है, स्टिलेटोज या स्नीकर्स, तो श्रद्धा ने आईएएनएस से बताया था, ‘अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो आप स्टिलेटोज पहनेंगे। अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं और स्टिलेटोज पहन रहे हैं, लेकिन खूब डांस कर रहे हैं, तो आप स्नीकर्स पहन लेंगे। तो मैं ऐसी ही व्यक्ति हूं।’