दक्षिण कोरिया : गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 384 लोग अस्पताल में भर्ती, चार की मौत

0
17

सियोल, 4 अगस्त (आईएएनएस)। मानसून सीजन की समाप्ति के बाद दक्षिण कोरिया में भीषण गर्मी पड़ रही है।

पिछले हफ्ते गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण करीब 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी योनहाप ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि पिछले हफ्ते सोमवार से शुक्रवार के बीच देश भर के 507 अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 384 मरीज पहुंचे। इनमेें से 114 मरीज गुरुवार को अस्पताल पहुंचे।

इसी अवधि के दौरान अस्पताल पहुंचे चार लोगों की मौत भी हो गई। इनमें से एक की मौत सियोल में, एक की दक्षिण-पूर्वी शहर बुसान में मंगलवार को, जबकि दो अन्य की दक्षिण-पूर्वी ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को हुई।

गौरतलब है कि मानसून के सीजन की समाप्ति के बाद पिछले सप्ताह से देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है। शनिवार को दक्षिण-पूर्वी शहर यांगशान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।