दक्षिण कोरिया में माता-पिता की छुट्टी की अवधि बढ़ाने संबंधी विधेयक पारित होने की उम्मीद

0
5

सियोल, 23 ​​सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली द्वारा इस सप्ताह एक विधेयक पारित किए जाने की उम्मीद है। इसके तहत बच्‍चों के जन्‍म लेने पर माता-पिता के लिए अवकाश की अधिकतम अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी जाएगी। सत्तारूढ़ पार्टी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, पीपुल्स पावर पार्टी के मुख्य नीति निर्धारक प्रतिनिधि किम सांग-हून ने पार्टी की एक बैठक के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दल समान रोजगार अवसर और कार्य-परिवार संतुलन सहायता अधिनियम में संशोधन पर बातचीत कर रहे हैं। इसका उद्देश्य गुरुवार को पूर्ण अधिवेशन के दौरान इसे पारित करना है।

संशोधन के तहत, पैतृक अवकाश की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर कुल तीन वर्ष कर दी जाएगी। इसमें प्रत्येक माता-पिता को डेढ़ वर्ष तक का अवकाश लेने की अनुमति होगी, जबकि कुल अवधि को दो के बजाय तीन भागों में विभाजित किया जा सकेगा।

संशोधन से बच्चे के जन्म के बाद पिताओं के लिए छुट्टियों की संख्या 10 दिन से बढ़कर 20 दिन हो जाएगी तथा बच्चों के 12 वर्ष की आयु तक माता-पिता के लिए काम के घंटे कम क‍िए जाएंगे। पहले बच्‍चों की आयु आठ वर्ष तक होने तक ही माता-प‍िता काे यह सुव‍िधा प्राप्‍त थी।

किम ने कहा, “चूंकि हम विपक्षी पार्टी के साथ सहमत‍ि बनाने के करीब हैं, इसलिए इसे 26 तारीख को पूर्ण अधिवेशन के दौरान बिना किसी कठिनाई के व‍िधेयक पारित होने की उम्‍मीद है।”

दक्षिण कोरिया देश में अत्यंत कम जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की शुरुआत कर रहा है। साल 2023 में देश की प्रजनन दर या एक महिला द्वारा अपने जीवनकाल में जन्म देने वाले बच्चों की औसत संख्या, 0.72 के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई। यह आंकड़ा स्थिर जनसंख्या बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रति महिला 2.1 बच्‍चों के जन्‍म से बहुत कम है।

आंकड़ों से पता चला है कि देश की जनसंख्या 2020 में चरम पर थी और अब इसमें गिरावट आ रही है। योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, देश की जनसंख्या 2072 में 36 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो इस साल के 52 मिलियन से 30.8 प्रतिशत कम है।