तेलंगाना में व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली

0
28

हैदराबाद, 4 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के रंगारेड्डी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना हैदराबाद के पास रंगारेड्डी जिले के शंकरपल्ली मंडल के तंगुतुर गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, 35 साल के रवि ने 6 से 13 साल की उम्र के अपने तीन बेटों की हत्या करने के बाद खुद को पेड़ में फंदा डालकर लटका लिया।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि रवि ने रविवार रात बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जान दे दी।

घटना का खुलासा सोमवार को हुआ।

पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति ने कुछ लोगों को उच्च रिटर्न का वादा करते हुए एक बहु-स्तरीय विपणन योजना में नामांकित किया था। चूंकि वह निर्दिष्ट अवधि में वादा की गई राशि चुकाने में विफल रहा, इसलिए ग्रामीणों ने पैसे की मांग शुरू कर दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को इस मुद्दे पर रवि की अपनी पत्‍नी से बहस हुई और वह अपने छह साल के बेटे को छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई। इसके बाद रवि अपने 11 और 13 साल के दो अन्य बेटों को भी वापस ले आया और उनका दाखिला एक आवासीय स्कूल में करा दिया। बाद में बच्‍चों की परवरिश के झंझट से मुक्ति के लिए उसने तीनों बच्‍चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।