तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर ‘सवक्कू’ शंकर पर लगाया गुंडा एक्ट

0
31

चेन्नई, 12 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने यूट्यूबर ‘सवक्कू’ शंकर पर गुंडा एक्ट लगाया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल कोयंबटूर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत बंद शंकर को ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने गुंडा एक्ट के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा,“ग्रेटर चेन्नई पुलिस (जीसीपी) के सीसीबी/साइबर क्राइम पीएस में शंकर के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन मामलों की जांच चल रही है। दो मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं और दो मामलों की सुनवाई चल रही है।”

गौरतलब है कि शंकर एक लोकप्रिय यूट्यूबर और व्हिसलब्लोअर हैं और उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को जनता के सामने रखा है।

वह एक अन्य यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड के साथ एक साक्षात्कार के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुचित टिप्पणी करने के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। गेराल्ड भी न्यायिक हिरासत में हैं।