तुषार कपूर किया खुलासा, ‘गोलमाल’ में मेरा किरदार एक एक्सपेरिमेंट था

0
6

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। ‘गोलमाल’ में अपने सबसे प्रतिष्ठित किरदार ‘लकी’ के बारे में बात करते हुए अभिनेता तुषार कपूर ने कहा कि शुरुआत में यह किरदार एक प्रयोग था, और वह खुद तथा निर्माता यह जानने के लिए उत्सुक थे कि लोग इसे कैसे लेंगे।

तुषार ने आईएएनएस को बताया, “यह किरदार पिछले कई साल से लोगों के बीच खासकर के नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय है। यह एक ऐसा किरदार है जिसे बच्चे बहुत पसंद करते हैं। भगवान की कृपा से उस किरदार को स्वीकार कर लिया गया। यह शुरू में एक प्रयोग था और हम यह जानने के लिए उत्सुक थे कि लोग इसे कैसे स्वीकार करेंगे।”

उन्होंने कहा, “लेकिन इसे स्वीकार कर लिया गया। मुझे लगता है कि कभी-कभी ये पात्र पुराने हो जाते हैं लेकिन जैसे-जैसे नई पीढ़ी आती है उन्हें भी यह चरित्र पसंद आ जाता है।”

आगे कहा, “मुझे लगता है कि इससे किरदार जीवंत और बहुत ताजा रहता है और आज भी दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। यह गोलमाल ब्रांड और मेरे लिए काम करता है। मैं बेहद ही भाग्यशाली हूं कि बच्चे मेरी भूमिका को पसंद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “गोलमाल” फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी और शरमन जोशी के साथ रिमी सेन और परेश रावल भी थे।”

इसे एक आधुनिक कल्ट फिल्म माना जाता है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित “गोलमाल: फन अनलिमिटेड” मिहिर भूटा के गुजराती नाटक “अफलातून” पर आधारित है, जो हर्ष शिवशरण के मराठी नाटक “घर घर” पर आधारित था।

तुषार पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्हें लगता है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

उन्होंने कहा, “इस अर्थ में बहुत कुछ बाकी है कि मैंने वास्तव में एक हॉरर फिल्म या डांस फिल्म नहीं की है, हमेशा कुछ नया होता है जो सामने आता है और आपको लगता है कि ‘यह करना बाकी है’ हमेशा कुछ नया करने को होता है।”