यूक्रेन के राष्ट्रपति, पोलैंड के प्रधानमंत्री की मुलाकात में रक्षा सहायता, सहयोग पर चर्चा

0
32

कीव, 23 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने यहां दौरे पर आए पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ रक्षा सहायता और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

राष्ट्रपति प्रेस सेवा ने कहा कि बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने वार्ता को “बहुत उत्पादक” बताया।

ज़ेलेंस्की ने सोमवार को कहा, “हमारे सहयोग का एक नया स्वरूप है, जिसका उद्देश्य यूक्रेनी जरूरतों के लिए बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद करना है: यूक्रेन के लिए पोलिश ऋण।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि वार्ता में भविष्य में संयुक्त हथियार उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने अपनी संयुक्त सीमा की स्थिति, ऊर्जा क्षेत्र सहयोग और निवेश सहयोग पर भी चर्चा की।

टस्क सोमवार को ही कीव पहुंचे थे।

–आईएएनएस

एकेजे/