अफगानिस्तान : मां और उसके दो बच्चों की गोली मारकर हत्या

0
34

काबुल, 10 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कपिसा प्रांत की राजधानी महमूद-ए-राकी शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक मां और उसके दो बच्चों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसकी जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल फतेह फैयाज ने शुक्रवार को दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि घटना शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 1 की है। गुरुवार शाम को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक मां और उसके दो बच्चों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।