सैन्य अड्डे पर हमले के बाद सीरिया में हाई अलर्ट पर अमेरिकी सेना

0
15

दमिश्क, 10 अगस्त (आईएएनएस)। एक युद्ध निगरानी संस्था ने शनिवार को बताया कि सीरिया के उत्तर-पूर्वी प्रांत हसाका में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा आधी रात में किए गए हमले के बाद पूरे सीरिया में अमेरिकी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शनिवार की सुबह एक सशस्त्र ड्रोन ने हसाका के रमेलान क्षेत्र में स्थित खराब अल-जीर बेस को सीधे निशाना बनाया, जिससे बेस में काफी क्षति हुई और आग लग गई।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इस हमले के कारण अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने सीरिया में अपने ठिकानों के लिए लॉजिस्टिक्स और सैन्य सहायता बढ़ा दी है।

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि 19 अक्टूबर 2023 से अब तक सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा 135 हमले किए गए हैं।

इनमें से अधिकांश हमले कोनोको गैस प्लांट, पूर्वी प्रांत देइर अल-ज़ौर में अल-उमर तेल क्षेत्र बेस और हसाका ग्रामीण इलाकों में अल-शद्दादी बेस पर केंद्रित रहे हैं।

हाल ही में यह वृद्धि पूर्वोत्तर सीरिया में बढ़े तनाव के बीच हुई है, जिसमें अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) सीरियाई सरकार समर्थक बलों के साथ संघर्षरत है। एसडीएफ ने हसाका में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों के सभी मार्गों को प्रभावी रूप से अवरुद्ध कर दिया है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ईरान में वरिष्ठ हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल पर जवाबी हमले की आशंका है।