पटना, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के सिवान जिले में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने एक ग्राम प्रधान (मुखिया) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल है।
घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर हुई। मृतक राधा साह रघुनाथपुर प्रखंड की गोपी पट्टेव पंचायत के मुखिया थे। पुलिस के अनुसार, ग्राम प्रधान किसी काम से फुलवरिया चौराहे पर पहुंचे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
साह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि यह हमला चुनावी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।
गौरतलब है कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिससे राजनीतिक तनाव की आशंका बढ़ गई है। हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने रघुनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान के लिए अधिकारी आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
पुलिस टीमें अपराधियों का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध जानकारी एकत्र कर रही हैं। इससे पहले अररिया जिले में दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय हुई जब मृतका नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबाध कन्हैली गांव में स्कूल जा रही थी।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की निवासी शिवानी कुमारी (28) मध्य विद्यालय खाबाध कन्हैली में कार्यरत थी।
एक अधिकारी के अनुसार, स्कूल से लगभग सौ मीटर दूर, एक शिव मंदिर के पास, मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने उसकी स्कूटी रोकी, उससे हेलमेट उतरवाया और फिर नजदीक से उसके सिर में गोली मार दी। शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई।

