काहिरा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अरब लीग (एएल) के महासचिव अहमद अबुल-घीत ने चेतावनी दी है कि गाजा संघर्ष के प्रति पश्चिम का ‘सहनशील’ रवैया मध्य पूर्व की स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
एएल के एक बयान के अनुसार, “अबुल-घीत ने यह टिप्पणी सोमवार को काहिरा में मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वेनेसलैंड के साथ बैठक के दौरान की।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने गाजा और पश्चिमी तट के घटनाक्रम पर चर्चा की। उन्होंने संघर्ष के क्षेत्रीय प्रभाव और लेबनान मोर्चे पर भी ध्यान केंद्रित किया। वे फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायली के कब्जे के समाधान के लिए राजनीतिक प्रक्रिया के साथ-साथ मानवीय प्रयासों की आवश्यकता पर सहमत हुए।
बैठक में दो-राज्य समाधान के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कूटनीतिक कदमों पर भी चर्चा हुई।
अबुल-घीत ने जोर देकर कहा कि सभी मोर्चों पर, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राजनीतिक कार्य जारी रहना चाहिए।
7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 का अपहरण किया गया था।
इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। इजरायली सेना की कार्रवाई अभी भी जारी है। इजरायल का कहना है कि हमास को खत्म करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा।