नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में बुधवार को कथित तौर पर लापरवाही से चलाए जा रहे एक वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे गाजीपुर इलाके में हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि कुल सात घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें गाजियाबाद के हयात नगर स्थित पाता खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली सीता देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कार चालक भी घायल हो गया, उसका इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने कहा, “संदिग्ध पुलिस हिरासत में है।” उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।