गुरुग्राम, 20 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूल रहा था।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय पीड़िता की हत्या उसके प्रेमी ने की, जो अवैध संबंधों को लेकर लगातार धमकी देकर पैसे वसूलने से परेशान था।
आरोपी सत्यवान गुरुग्राम के खांडसा गांव की अंजना कॉलोनी का रहने वाला है।
पीड़िता रीना पांडे भी उसी इलाके में रहती थी और आरोपी को जानती थी।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, “पीड़िता का आरोपी के साथ विवाहेतर संबंध था। वह उससे पैसे वसूल रही थी। आरोपी के परिवार को मामले के बारे में पता चल गया।”
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार ने 22 जुलाई 2021 को सेक्टर-93 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कबूल किया कि उसने रीना को कई बार पैसे दिए थे, लेकिन वह हर दूसरे दिन और पैसे मांगती रहती थी।
पुलिस ने कहा, “आरोपी ने 12 जुलाई 2021 को सेक्टर-37 में शराब पी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।”
पुलिस ने कहा कि आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया।
–आईएएनएस
एकेजे/