मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस) एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को दो महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने पति इकबाल के नाम प्यार भरा मैसेज लिखा है।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “आज हमारी शादी के दो महीने पूरे हो गए। अब तुम सिर्फ एक जीवन भर के लिए नहीं बल्कि मुझे हमेशा परेशान करते रहोगे… वाह!”
दरअसल, जहीर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें वह दोनों न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि जब सोनाक्षी अपने पति को वीडियो रिकॉर्ड करते देखती हैं तो दोनों जोर से हंस पड़ते हैं।
इससे पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में जहीर के साथ न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियों की कुछ फोटो को शेयर किया था। जिसे उन्होंने ‘हार्ट एंड होम’ कहा था।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जहीर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “घर वह जगह है जहां दिल है और दुनिया में कहीं भी, मेरा दिल मेरे घर के साथ है।” उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने पति जहीर इकबाल को टैग किया था।
इसके अलावा सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मिठाई की तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- “आई लव यू मोर देन आइस क्रीम।”
उन्होंने कहा, “हर किसी को आपके जैसे प्यारे व्यक्ति की जरूरत होती है, जिसके साथ हंसा जा सके और गले लगाया जा सके। साथ मिलकर बुरे फैसले भी ले सकें। हम एक छोटे (लेकिन शक्तिशाली) ग्रुप की तरह हैं। अगर आपने पहले ही गौर नहीं किया है तो मुझे लगता है कि आप बहुत शांत हैं। हनी, ईमानदारी से कहूं तो आप मुझे पूरा करते हो।”
ज्ञात हो कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने प्रेमी जहीर इकबाल के साथ शादी की थी। इस शादी समारोह के दौरान उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे थे।
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी के बाद कुछ नए प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाली हैं। वह कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित “निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस” नाम की एक फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूके के अन्य लोकेशन पर की गई है।