चंडीगढ़, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। पुलिस के मुताबिक एहतियाती कदम के तौर पर 29 जनवरी से सभी स्कूलों के अंदर और आसपास पुलिस फोर्स की रेगुलर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
दरअसल, बुधवार को यूटी चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से संबंधित धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए थे। जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, बिना किसी देरी के तुरंत कार्रवाई की गई।
जानकारी मिलते ही एंटी-सबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ता, स्थानीय पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवाएं और पीसीआर टीमें संबंधित स्कूलों में तुरंत पहुंच गईं। सभी स्कूल परिसरों की बहुत ही बारीकी और गंभीरता से जांच की गई ताकि किसी भी तरह के खतरे को समय रहते टाला जा सके।
पूरी जांच के बाद यह साफ हो गया कि किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है। फिलहाल यह मामला जांच के अधीन है और जो भी इस तरह की अफवाह या धमकी फैलाने में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने यह निर्णय लिया है कि 29 जनवरी 2026 से सभी स्कूलों के आसपास और अंदर नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और स्कूलों का संचालन सुरक्षित व सुचारू रूप से जारी रखना है।
चंडीगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों या सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर भरोसा न करें। ऐसी भ्रामक जानकारी से बेवजह डर और अशांति फैलती है, जो किसी के हित में नहीं है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांत रहें और सहयोग बनाए रखें।
पुलिस का कहना है कि छात्रों, शिक्षकों, स्कूल स्टाफ और आम जनता की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा चुके हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
अगर किसी को भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे या कोई जानकारी मिले तो तुरंत 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

