लखनऊ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कांशीराम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “कांशीराम की पुण्यतिथि पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वह बहुजन मिशन के संस्थापक थे। उन्होंने बहुजन मिशन की नींव रखी, लेकिन मायावती ने इसे भाजपा के हाथों बेच दिया।”
उन्होंने मायावती पर संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ न बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह आरक्षण और संविधान के खिलाफ बोलने वालों का विरोध करेंगी, तभी उनका सम्मान बढ़ेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टैरिफ को लेकर अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण किया और पहले चीन के सामने भी ऐसा ही रवैया अपनाया। हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन के सामने भारत ऐसा नहीं करेगा।
इस बीच, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “पवन सिंह की संगति खराब है। भाजपा में शामिल होने वाले लोग अपने परिवार की उपेक्षा करते हैं और पत्नियों को छोड़ देते हैं। पवन सिंह ने भाजपा में आते ही अपने परिवार को बर्बाद कर दिया।”
सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने भी मायावती की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश से दुर्व्यवहार पर भी मायावती ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि भाजपा और उससे जुड़ी ताकतों ने इस घटना का जश्न मनाया।
जामेई ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन में दलितों का भयंकर उत्पीड़न हो रहा है, लेकिन मायावती चुप हैं। हमें उम्मीद थी कि वह इस मुद्दे पर बोलेंगी।”
उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या एसआईआर का मुद्दा है, जहां लगभग 60 लाख दलितों, अति पिछड़ों, मजदूरों और गरीब किसानों के नाम काटे गए हैं। यही समस्या उत्तर प्रदेश में भी आएगी और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले समुदाय दलित, मेहनतकश मजदूर होंगे।