बेंगलुरु, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह को लेकर बेंगलुरु कस्टम्स विभाग ने जनता के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, हाल के दिनों में ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
कस्टम्स विभाग ने बताया कि ठग पहले सोशल मीडिया या सीधे संपर्क के जरिए लोगों से दोस्ती करते हैं। इसके बाद वे एक झूठी कहानी गढ़ते हैं, जैसे ‘आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार विदेश से आया है और एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया है। अगर तुरंत ड्यूटी या जुर्माना नहीं दिया गया, तो उसे जेल भेज दिया जाएगा या उसके साथ दुर्व्यवहार होगा।’ डर के माहौल में आकर लोग ‘मामला सुलझाने’ के नाम पर ठगों के निजी बैंक खातों, यूपीआई आईडी या डिजिटल वॉलेट में बड़ी रकम ट्रांसफर कर देते हैं। पैसा मिलते ही ठग संपर्क तोड़ देते हैं और गायब हो जाते हैं।
बेंगलुरु कस्टम्स आयुक्त ने साफ कहा कि कस्टम अधिकारी कभी भी फोन, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए किसी से जुर्माना या शुल्क मांगने के लिए संपर्क नहीं करते। विभाग किसी भी स्थिति में निजी बैंक खातों या यूपीआई पर भुगतान स्वीकार नहीं करता।
सरकार को होने वाले सभी भुगतान केवल अधिकृत काउंटर या आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रसीद के साथ किए जाते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी न चुकाने पर किसी यात्री को परेशान नहीं किया जाता और सभी प्रक्रियाएं कानून के तहत सीसीटीवी निगरानी में पूरी की जाती हैं।
कस्टम्स विभाग ने लोगों से अपील की है कि कस्टम अधिकारी के नाम पर पैसे मांगने वाले किसी भी कॉल या संदेश का जवाब न दें। ऐसी कोई कॉल आए तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। विभाग ने चेतावनी दी है कि ठगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

