मध्य प्रदेश: राजगढ़ में सराफा बाजार के कई दुकानों में डकैती, सदमे में व्यापारी के पिता की मौत

0
5

राजगढ़, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब 10 से 12 हथियारों से लैस बदमाशों ने सराफा बाजार में कई दुकानों को निशाना बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाश गुलेल, सब्बल और पिस्तौल लेकर आए थे और उन्होंने सर्राफा कारोबारियों की दुकानों के ताले तोड़े।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सबसे पहले सर्राफा कारोबारी राजेंद्र विजय वर्गी की दुकान को निशाना बनाया। यहां ताला तोड़कर डकैत करीब एक किलो चांदी, तीन तोला सोना और लगभग तीन लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान सबूत मिटाने के इरादे से बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद बदमाशों ने सचिन सोनी की बागेश्वर ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ा और वहां से अलमारी में रखे 32 हजार रुपए नकद, करीब 200 ग्राम चांदी सहित अन्य सामान चुरा लिया।

बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल चंद्र सोनी दुकान के अंदर ही सो रहे थे। आहट लगने पर उनकी नींद खुली और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान बदमाशों ने लोहे का सब्बल अंदर की ओर घुसा दिया, जो बुजुर्ग के पैर में जा घुसा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। वारदात के दौरान बदमाशों ने गुलेल से पत्थर बरसाए और फायरिंग भी की। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

डकैती के बाद जब शोर सुनकर आसपास के लोग जागे तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाश बांसवाड़ा क्षेत्र की ओर भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गुलेल से पत्थर फेंके। इस हमले में कमल मेवाड़े की आंख में चोट आई, जबकि अमित नामक युवक की पीठ में चोट लगी।

सूचना पाकर राजगढ़ एसपी अमित कुमार तोलानी मौके पर पहुंचे। उनके साथ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की अन्य टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। एसपी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

डकैती की खबर सुनकर बागेश्वर ज्वेलर्स के मालिक सचिन सोनी के पिता सुंदरलाल सोनी गहरे सदमे में आ गए। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सराफा बाजार के व्यापारियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।