चंडीगढ़, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में मोहाली और पंचकूला के प्रमुख लोगों ने गुरुवार को चंडीगढ़ सिटिजन्स फाउंडेशन (सीसीएफ) के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की। यह संस्थागत मंच मानव कल्याण और सतत जीवन को बढ़ावा देने वाले विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को एक साथ लाएगा।
फाउंडेशन की वेबसाइट लॉन्च करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष जनरल वीपी मलिक (सेवानिवृत्त) ने कहा कि सीसीएफ का गठन ट्राइसिटी क्षेत्र की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करेगा। यह मंच विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक हित के विषयों पर एक साथ आने और कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि सीसीएफ की गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए 12 विषयवार फोकस समूह बनाए गए हैं। इनमें स्वास्थ्य और कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा, संगीत, साहित्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, सतत शहरी विकास, शिक्षा, खेल और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
जनरल मलिक ने बताया कि लगभग 200 लोग पहले ही इन फोकस समूहों में शामिल हो चुके हैं और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने में सक्रिय रूप से लगे हैं। सीसीएफ एक व्यापक संगठन के रूप में कार्य करेगा जो जन कल्याण के कार्यक्रमों के संचालन में अपने उद्देश्यों से जुड़े अन्य सभी संगठनों के साथ सहयोग करेगा। यह अपने लक्ष्यों से संबंधित विषयों पर शोध गतिविधियों में भी शामिल रहेगा।
जनरल मलिक ने कहा कि यह पूरी तरह से स्वयंसेवकों द्वारा संचालित एक नागरिक पहल है और इच्छुक नागरिकों से आगे आकर सीसीएफ की गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया। गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों ने हाल ही में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भी मुलाकात की, जिन्होंने फाउंडेशन की सेवाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
फाउंडेशन में अध्यक्ष के रूप में जनरल वीपी मलिक, उपाध्यक्ष के रूप में विनी महाजन आईएएस (सेवानिवृत्त) और सदस्य के रूप में डॉ. केके तलवार, आरआई सिंह आईएएस (सेवानिवृत्त), राजिंदर गुप्ता, नीलम मानसिंह, सामंत गोयल आईपीएस (सेवानिवृत्त) और केशनी आनंद अरोड़ा आईएएस (सेवानिवृत्त) शामिल हैं।