मुंबई : बेटी की हत्या, पत्नी को किया घायल, फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार

0
4

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति को घरेलू विवाद के दौरान अपनी 14 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने और पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुलेमान रज्जाक कुजरा के रूप में हुई है।

मुंबई के सांताक्रूज, कालिना इलाके में घरेलू विवाद के दौरान आरोपी ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और पत्नी पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। वाकोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109(1), और 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई। क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच में जुटी थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद सुलेमान कुजरा ने गुस्से में आकर दोनों पर वार किया, जिसमें बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी नसीमा सुलेमान कुजरा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं।

पारिवारिक विवाद के दौरान 14 वर्षीय बेटी की हत्या और पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुजरा (40) ने वारदात के बाद फरार होकर छिपने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की यूनिट 8 के सीनियर पीआई लक्ष्मीकांत साळुंखे के नेतृत्व में यूनिट 9 और 10 के अधिकारियों की टीम गठित की गई।

आरोपी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद कर दिए थे इसलिए उसके गांव का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच के लिए वाकोला पुलिस को सौंप दिया गया।