मुंबई: गैंगस्टर डीके राव गिरफ्तार, धमकी देने का है आरोप

0
4

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनेस)। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह कार्रवाई एक बिल्डर से वसूली और धमकी देने के मामले में की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि चेंबूर के रहने वाले एक बिल्डर ने किसी व्यक्ति से करीब सवा करोड़ रुपए लिए थे। सवा करोड़ की इस रकम को कथित तौर पर वह वापस नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने डीके राव की मदद ली। इसके बाद, बिल्डर के कहने पर डीके राव ने उस शख्स को धमकी दी।

जब इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस को मिली, तो क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तत्परता से जांच शुरू की।

जांच में यह बात सामने आई कि डीके राव ने बिल्डर के साथ मिलकर दबाव बनाने और धमकी देने का काम किया। इसके बाद पुलिस ने वसूली और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया। शनिवार को गैंगस्टर डीके राव को अदालत में पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, डीके राव मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक पुराना नाम है, जिसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कभी दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंग से जुड़ा रहा था। वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का सामना करता रहा है।

क्राइम ब्रांच अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वसूली के पीछे और कौन लोग शामिल थे और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।