मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

0
8

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन ने एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 6 लाख 40 हजार रुपए है। जांच टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 15 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई के खार इलाके में स्थित प्रसाद एन एक्स होटल के पास एक शख्स ड्रग्स सप्लाई करने के लिए आने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। जैसे एक शख्स संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स बरामद की। पुलिस अब यह पता करने में जुट गई कि आखिर यह ड्रग्स कहां से लाई थी और किसे सप्लाई करने वाला था।

वहीं, दूसरे मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने सांताक्रूज, वाकोला इलाके से एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 5.23 करोड़ मूल्य की 523 ग्राम कोकीन ड्रग्स जब्त की है।

क्राइम ब्रांच अधिकारी के अनुसार, सांताक्रूज वाकोला इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान डायमंड आयवा हॉस्टल के बाहर फुटपाथ पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। अधिकारियों ने तुरंत उसे रोका और उसकी तलाशी ली। टीम को उस व्यक्ति के पास एक सफेद नायलॉन का बैग मिला, जिसमें 523 ग्राम कोकीन ड्रग्स थी। एक विशेष जांच किट का उपयोग करके क्षेत्र परीक्षण किया गया और रासायनिक परीक्षण के बाद पाउडर का रंग हल्का नीला हो गया, जिससे कोकीन होने की पुष्टि हुई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।