नांदेड़, 1 दिसंबर(आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेमी की हत्या के बाद लाश से शादी करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलग जाति के लड़के से प्यार करने पर 27 नवंबर को प्रियसी आंचल के पिता और भाई ने उसके प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या कर दी। इस घटना के बाद जो हुआ, वो और भी दिल दहला देने वाला था।
प्रियसी आंचल ने प्रेमी सक्षम की मौत के बाद भी उसकी याद में अपनी जिंदगी बिताने का फैसला किया है। उसने शव से शादी कर ली, जिसके बाद इसकी चर्चा महाराष्ट्र में ही नहीं, पूरे देश में रही है। युवती ने अब अपनी और प्रेमी के परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग की है। आंचल नांदेड़ के पुलिस उप महानिरीक्षक शहाजी उमाप से मिलने पहुंची और पूरी घटना बताई। आंचल का कहना है कि उसके पिता और भाई पहले से ही क्रिमिनल हैं। उसका एक भाई नाबालिग है, जो कभी भी सुधर गृह से बाहर आ सकता है। ऐसे में उसे और उसके प्रेमी सक्षम के परिवार वालों को जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
शुक्रवार को सक्षम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उससे पहले आंचल ने सक्षम से शादी करने का बड़ा फैसला लिया। सक्षम और आंचल दोनों अलग-अलग जाति से थे, इसलिए प्रियसी आंचल का परिवार इस शादी के खिलाफ था।
सक्षम ताटे को उसकी प्रेमिका आंचल के पिता और भाई ने तीन गोलियां मारीं और फिर उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता गजानन मामिडवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सक्षम की हत्या के बाद आंचल अपना घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई और दिल दहला देने वाला फैसला लिया कि वह सक्षम के शव से ही शादी करेगी। उसने शरीर पर हल्दी और केसर लगाया और शादी कर ली। इसके बाद वह फूट-फूटकर रो पड़ी। आंचल चाहती है कि इस मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
आईएएनएस से बातचीत में आंचल ने बताया कि उसका भाई उसे लेकर पुलिस स्टेशन गया था, जहां पुलिस वालों ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया। आंचल ने बताया कि मेरा भाई नाबालिग है। उसने कहा था कि सक्षम की हत्या कर दूंगा और जल्द ही जेल से बाहर आऊंगा। इसके बाद उसके परिवार को भी मारूंगा।
आंचल ने बताया कि उसके भाई ने उसे भी धमकी दी थी कि अगर परिवार वालों के खिलाफ गवाही दी या कोर्ट गई, तो वह मुझे भी मार देगा। ऐसे में हमें सुरक्षा की जरूरत है। पुलिस वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
आंचल ने कहा कि सक्षम की हत्या करने वालों को फांसी होनी चाहिए। पुलिसवालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।




