नोएडा : वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 चोरी की मोटरसाइकिल और ऑटो बरामद

0
3

नोएडा, 1 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही से चोरी की 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी व एक ऑटो के अलावा एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सेक्टर-8 नर्सरी गेट के पास से आरोपी अनुज शर्मा, निवासी बुलंदशहर, को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ और निशानदेही पर दिल्ली-एनसीआर और नोएडा से चोरी किए गए वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। मौके से भागा नाबालिग आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग पहले कॉलोनियों, सोसायटियों और फैक्ट्रियों के आसपास रेकी करता था। इसके बाद वहां खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी के लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेता था। चोरी किए गए वाहनों को पहले अलग-अलग सेक्टरों में खड़ा कर दिया जाता था और कुछ दिन बाद ग्राहक न मिलने पर इन्हें एक जगह इकट्ठा किया जाता था। बाद में मौका देखकर वाहन सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे।

पुलिस ने खुलासा किया कि इस गिरोह ने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अनुज शर्मा के खिलाफ दिल्ली और नोएडा समेत कई थानों में करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

वहीं नाबालिग आरोपी पर भी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में वाहन चोरी समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। बरामद वाहनों में बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, टीवीएस स्कूटी और युलू इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे वाहन शामिल हैं, जिनमें से कई वाहनों से जुड़े मुकदमे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के अलग-अलग थानों में पंजीकृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।