नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत उत्तर दिल्ली में शाम और रात के समय निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) द्वारा किया गया, जिससे नगर निगम कचरा और बायोमास के खुले में जलाने और फेंकने पर निगरानी रखी जा सके और वायु प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान की जा सके।
अभियान 14 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक जहांगीरपुरी, शालीमार बाग और वजीरपुर में सीएक्यूएम की फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने चलाया। टीमों ने इलाके का विस्तृत निरीक्षण किया और सभी निरीक्षणों का जियो-टैग और समय-युक्त फोटो के माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया, जिसे आयोग को रिपोर्ट के रूप में सौंपा गया।
रिपोर्ट के अनुसार, तीनों क्षेत्रों में कुल 65 उल्लंघन दर्ज किए गए। इसमें से 47 मामले बायोमास/कचरा जलाने के थे और 18 मामले कचरा फेंकने से जुड़े थे। बायोमास जलाना मुख्य रूप से सड़क किनारे, चाय की दुकानों, दुकानों के पास और खुले स्थानों पर रात में ही देखा गया। वहीं कचरा फेंकना और जमा होना बाजार, औद्योगिक क्षेत्रों, पार्क और सड़क किनारे के संवेदनशील स्थानों पर पाया गया।
सीएक्यूएम ने कहा कि इन मामलों से यह पता चलता है कि शाम और रात के समय सख्त निगरानी की जरूरत है, खासकर घनी आबादी वाले इलाकों और औद्योगिक क्षेत्रों में। आयोग ने जोर दिया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का सख्त पालन, कचरा उठाने और निपटान की व्यवस्था मजबूत करना और रात में बायोमास जलाने पर रोक आवश्यक है।
इसके साथ ही, स्थानीय निकायों और जिम्मेदार एजेंसियों, जिनमें दिल्ली नगर निगम और अन्य भूमि मालिक एजेंसियां शामिल हैं, उनको तुरंत कार्रवाई करने और अच्छे समन्वय के साथ उल्लंघनों की पुनरावृत्ति रोकने की सलाह दी गई है।
सीएक्यूएम ने कहा कि ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत निरीक्षण और प्रवर्तन अभियान नियमित रूप से दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेंगे, ताकि स्थानीय प्रदूषण के स्रोतों की पहचान और उनका समाधान किया जा सके। आयोग सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर वायु प्रदूषण को कम करने और ग्रैप के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर काम कर रहा है।

