Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 8334

ड्रेसिंग रूम में सोते नजर आए मार्नस लाबुशेन, फैंस के शोर से टूटी नींद, आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

0

नई दिल्ली
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (89) और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर (51) के जुझारू अर्द्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रयास की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शुक्रवार को कुछ हद तक वापसी की। भारत ने 152 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद रहाणे और शार्दुल के संघर्ष की बदौलत पहली पारी में 296 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 123 रन पर गिर गए, हालांकि उसकी बढ़त 295 रन तक पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन चेयर पर ही सोते हुए नजर आ रहे हैं।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डेविड वॉर्नर का विकेट गिरते हुए दिखाया गया है और इसी दौरान मार्नस लाबुशेन का रिएक्शन भी रिकॉर्ड हुआ है, जब फैंस के शोर के कारण उनका ध्यान भंग हुआ और वह अपनी जगह से उठ खड़े हुए। दरअसल मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मन को शांत रखने के लिए आराम करना पसंद करते हैं और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत में अपने चेयर पर आंख बंद करके लेटे हुए नजर आए। हालांकि जब डेविड वॉर्नर आउट हुए तो फैंस के शोर से लाबुशेन उठ गए और बल्लेबाजी के लिए मैदान की तरह निकल गए।
 

रहाणे-शार्दुल के संघर्ष से भारत को आत्मवश्विास मिला, जो उसकी गेंदबाजी में भी देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में वॉर्नर (एक रन) को विकेटकीपर भरत के हाथों कैचआउट करवाया। इसके बाद हालांकि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने चाय तक ऑस्ट्रेलिया का कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
तीसरा सत्र शुरू होते ही उमेश ने ख्वाजा को भरत के हाथों कैचआउट करवाया, हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ ने आक्रामक रुख अपनाकर भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला। उन्होंने उमेश और शमी को एक-एक चौका लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की। दूसरे छोर पर खड़े लाबुशेन ने भी दबाव से निकलते हुए शमी को कवर्स क्षेत्र में चौका लगाया।
 

स्मिथ-लाबुशेन की जोड़ी भारत के लिये घातक साबित हो सकती थी लेकिन जडेजा ने भारत को दो महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं। उन्होंने स्मिथ को शार्दुल के हाथों कैचआउट करवाया, जबकि पिछली पारी के शतकवीर ट्रैविस हेड को अपनी ही गेंद पर कैचआउट किया। भारतीय गेंदबाजों ने स्टंप्स से पहले कुछ मौके और बनाये, लेकिन लाबुशेन (41 नाबाद) और ग्रीन (सात नाबाद) ने ऑस्ट्रेलिया का एक और विकेट नहीं गिरने दिया।

 

काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

0

मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। काजोल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। काजोल फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और पर्सनल लाइफ की जानकारी शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी फैंस को दी।काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं.' इस पोस्ट के साथ, जो तस्वीर शेयर की गई है. इसमें लिखा गया है, “अपनी जिंदगी से सबसे मु्श्किल ट्रायल को फेस करने जा रही हूं।”

 

सुधा चंद्रन ने तेरे वास्ते गाना पर किया डांस

 बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर सुधा चंद्रन ने फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ट्रेंडिग सॉन्ग 'तेरे वास्ते' पर डांस किया है।

सुधा चंद्रन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के गाने 'तेरे वास्ते' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस गाने पर कई रील वीडियो बनाए गए हैं। इसके चलते यह गाना काफी ट्रेंड हो रहा है। अब सुधा चंद्रन ने इस गाने पर एक डांस वीडियो बनाया है।

सुधा चंद्रन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जरा हटके जरा बचके, क्या फिल्म है। साफ सुथरी फैमिली ड्रामा। हर कलाकार ने कमाल की एक्टिंग की है। एक गाना जो अभी ट्रेंड में है, तो मैं कैसे पीछे रह सकती हूं।'

 

मुख्यमंत्री बघेल ने अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड की कबीरधाम को दी सौगात

0

कवर्धा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिले का पहला अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड का विधिवत लोकार्पण कर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी। अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड के शुभारंभ से कवर्धा समेत यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश (एमपी) विभिन्न जिलों से आने-जाने वाले हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

नए बस स्टैंड के शुरू होने से शहर में यातायात व्यवस्थ सुगम होगी। कवर्धा बस स्टैंड व दूसरे जिलों से आने-जाने वाली सैकड़ों बसों से कवर्धा के लोगों को राहत दिलाएगा। अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड लगभग 10 एकड़ भूमि पर निर्माण किया गया है। इसकी क्षमता 120 बसों की है साथ ही 200 दो पहिया वाहन और 50 चार पहियों वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। बस स्टैंड से हजारों यात्रियों को राजधानी रायपुर सहित अन्य राज्य आने जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही शहर में यातायात का दबाव कम होगा। जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कन्हैया अग्रवाल, नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जुनवानी रोड स्थित अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड मेंयात्रियों की सुविधाओं पर खासा ध्यान रखा गया है। यहां 3 प्रवेश द्वार बने हैं, जहां से यात्रियों के प्रवेश होने पर ठीक सामने टिकट काउंटर रहेगा। काउंटर के दाएं-बाएं वेटिंग हॉल है, जहां उनके बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। महिला-पुरुषों के लिए सेपरेट बाथरूम भी बनाएं गए हैं।

नए अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड के शुभारंभ से शहर में होने वाले ट्रैफिक के दबाव में कमी आएगी। सैकड़ों बसों के बीच शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने के कारण शहर के लोगों के साथ ही व्यापारियों को समस्या होती है। वहीं लंबी रूट की बसें बीच शहर तक नहीं जाने से धूल और शोर से भी निजात मिलेगी। कवर्धा में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के शुरू होने से शहर का विस्तार होगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। नया स्टैंड से कवर्धा शहर लगभग 2 किमी दूर है। ऐसे में यात्रियों को बस स्टैंड से शहर आने-जाने के लिए आॅटो, रिक्शा की जरूरत पड़ेगी। इससे रोजगार के अवसर बढगें। साथ ही बस स्टैंड में विभिन्न दुकान खुलने से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उपनगर ग्वालियर में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं : ऊर्जा मंत्री तोमर

0

वार्ड 5 में 2 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 5 में 2 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। ग्वालियर की दशा एवं दिशा बदल रही है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आप सभी के प्रयासों से ग्वालियर बदल रहा है। बरागांव रोड, जेल रोड, आनंद नगर रोड, कोटेश्वर रोड सहित उपनगर ग्वालियर की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही बहोडापुर चौराहा का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कटोराताल की तरह ही सागरताल एवं जनकताल का भव्य सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की इबारत लिखने का कार्य दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोड़ एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें मिले तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही उन्होंने आमजन से शहर को साफ और स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की।

 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के जीवन में लाएगी सकारात्मक परिवर्तन

0

योजना के लिए की गई पूरी कार्यवाही का होगा दस्तावेजीकरण : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मध्यप्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है। यह योजना शोधार्थियों के लिए भी विषय बनेगी। योजना का इंपेक्ट असिस्मेंट करवाया जाएगा। योजना के प्रभाव अध्ययन और अनुसंधान की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि योजना प्रशासनिक दक्षता और समस्त अमले के परिश्रम का उदाहरण है।

अधिकारी, कर्मचारियों के प्रयास सराहनीय हैं। प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह लाभान्वित करने की यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक दृष्टांत है। योजना की घोषणा, औपचारिक शुभारंभ, योजना के लिए पात्र बहनों को विभिन्न माध्यमों से जानकारियाँ देने से लेकर टीम मध्यप्रदेश के प्रयासों से प्रेरक वातावरण का निर्माण और राशि अंतरण तक की समस्त गतिविधियों का दस्तावेजीकरण भी किया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान  मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में मैदानी अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कमिश्नर्स के अलावा इन्दौर, बड़वानी, विदिशा, शहडोल, उमरिया, भिण्ड, छतरपुर, सीहोर, सीधी, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना कलेक्टर्स से भी योजना में राशि अंतरण कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य भी बैठक से वर्चुअली जुड़े।

जबलपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

मुख्यमंत्री चौहान ने 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राशि अंतरण के जबलपुर में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर 10 जून को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री चौहान बहनों के खाते में राशि डालेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। ग्राम और वार्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए गए।

कलेक्टर्स ने जानकारी दी कि सभी स्थानों पर उत्साह का माहौल है। योजना के स्वीकृति-पत्रों का वितरण का कार्य व्यवस्थित रूप से हुआ है। आठ जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाओं में बड़ी संख्या में बहनों ने भागीदारी की। मुख्यमंत्री चौहान के संदेश का वाचन किया गया। दस जून के कार्यक्रम में ढोल, आतिशबाजी, घरों में दीपक जलाने और मिष्ठान वितरण से उमंग और आनंद का प्रदर्शन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अमले और जन-प्रतिनिधियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 10 जून के कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करें। जिलों का प्रशासनिक अमला बधाई का पात्र है। जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी योजना के प्रचार-प्रसार और पात्र बहनों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई गई है। प्रदेश में 8 जून को ग्राम सभाओं में बहनों की व्यापक भागीदारी प्रशंसनीय है। इसी तरह 10 जून के कार्यक्रम भी व्यवस्थित होना चाहिए। जहाँ आमंत्रण देने का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हुआ हो, वहाँ घर-घर जाकर पीले चावल देकर बहनों को आमंत्रित किया जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था की जाए।

 

महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर निर्माता फिल्मों में रखा कदम, टीजर दिखाकर की दमदार ओपनिंग!

0

मुंबई।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट फील्ड में चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब धोनी फिल्मों की दुनिया में भी कमाल करने की तैयारी कर चुके हैं। धोनी फिल्मों में एक्टिंग नहीं करने वाले, बल्कि वो फिल्में प्रोड्यूस करेंगे। इसकी शुरूआत भी उन्होंने ने कर दी है। उनकी पहली फिल्म जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। 

तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (एलजीएम) के साथ निमार्ता के रूप में शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म का पहला आधिकारिक टीजर रिलीज हो गया है। पिछले अक्टूबर में आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई थी कि धोनी कॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। ऐसे में अब टीजर, बुधवार शाम को जारी किया गया, जिसमें हरीश कल्याण और इवाना हैं। इससे पता चलता है कि धोनी का नया करियर किस दिशा में जा रहा है। धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक हैंडल ने धोनी के फेसबुक पेज और उनकी पत्नी साक्षी रावत के इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर रिलीज का विवरण साझा किया। सोनी म्यूजिक साउथ ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है।

रमेश तमिलमणि द्वारा निर्देशित मस्ती से भरी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में नादिया और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विश्वजीत संगीत दे रहे हैं और प्रदीप राघव एडिटिंग करेंगे। बता दें, हरीश कल्याण, जो अक्टूबर 2022 में नर्मदा उदयकुमार के साथ शादी के बंधन में बंधे, ‘लेट्स गेट मैरिड’ के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। आकर्षक अभिनेता अपनी एक के बाद एक रिलीज के साथ प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एफएलसी कार्य का अवलोकन किया

0

भोपाल

प्रदेश के 15 जिलों में 7 जून से भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) बेंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज भोपाल जिले के ईवीएम वेयर हाउस (गोडाउन) पहुँच कर एफएलसी (फ्रर्स्ट लेवल चेकिंग) प्रक्रिया का अवलोकन किया। एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की। सीसीटीवी कैमरा, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। ईवीएम वेयर हाउस की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

पहले दो चरण में 34 जिलों की जा रही एफएलसी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की जा रही है। एफएलसी का कार्य 7 जून से 15 जिलों में शुरू हो गया है। इसमें गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं मुरैना जिला शामिल है। आगामी 10 जून को 19 जिलों में एफएलसी होगी। इसमें श्योपुर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ एवं धार जिला शामिल है।

राजनीतिक दलों को भी किया गया है सूचित

ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी की प्रारंभिक जाँच के बारे में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी सूचित किया गया है। 7 जून से भोपाल में शुरू हुई एफएलसी के दौरान भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

कौन हैं निर्मला सीतारमण के दामाद? PM मोदी भी करते हैं प्रतीक दोशी पर आंख मूंदकर भरोसा

0

नई दिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को कर्नाटक में एक सादे समारोह में शादी संपन्न हुई। इसके गवाह ना तो सियासी दिग्गज बने और ना ही कोई वीवीआईपी गेस्ट। संतों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वित्त मंत्री की बेटी की शादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी प्रतीक दोशी से हुई है। हिंदू विवाह रीति-रिवाजों का पालन करते हुए दोनों की शादी हुई। उडुपी अदामरू मठ के संत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वांगमयी मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन में एक फीचर लेखक के रूप में काम करती हैं। वहीं, प्रतीक 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जुड़े हुए हैं।

कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी?
1) दोशी गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम करते हैं। नरेंद्र मोदी जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।

2) दोशी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल के स्नातक हैं। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एक शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं।

3) पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार, वह पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं।

4) पीएम मोदी की "आंख और कान" के रूप में माने जाने वाले दोशी कथित तौर पर सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी करते हैं। वह पीएम मोदी को नौकरशाहों की नियुक्तियों को लेकर जरूरी इनपुट और फीडबैक देते हैं।

5) दोशी खुद को काफी लो प्रोफाइल रखते हैं। वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं।

 

भाजपा बच्चो की मौत के झूठे आंकड़े दे रही, बताये 25000 बच्चों की मौत के आंकड़े कहां से लाये?

0

रायपुर

भाजपा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप बताएं आदिवासियों के 25000 बच्चो की मौत कहां पर हुई है? कब हुई हैं? किस जिला, ब्लाक, गांव में हुई? उनके पास क्या तथ्य है? सूची सार्वजनिक करें अन्यथा माफी मांगे। भाजपा आदिवासियों को बरगलाने के लिए उनके बच्चों की मौत की झूठी कहानी लिख रही है। आदिवासी बच्चों की मौत की कामना कर रही है। मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद इस प्रकार की कहीं घटना नहीं हुई है। भाजपा राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रही है झूठी कहानी गढ़कर आधारहीन आरोप लगाकर रमन सरकार के दौरान आदिवासियों के ऊपर हुये अत्याचार, उनकी जमीनें छीनने की घटना, बेगुनाह आदिवासियों को जेल में बंद करने और उनके कानूनी अधिकार का  हनन करने के पाप से बच नहीं सकते।

शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में बस्तर में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से लगभग एक करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की निशुल्क सेवाएं मिली है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बस्तर की महिलाएं और बच्चे कुपोषण और एनीमिया से मुक्त हो रहे हैं मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से बस्तर में मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्ति मिला है रमन सरकार के दौरान जहा पेचिश से मौतें होती थी आज उससे बस्तर मुक्त हुआ है। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को रमन सरकार के दौरान जो आदिवासियों पर अत्याचार हुए हैं जो आदिवासी बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हुई है 700 से अधिक गांव को जला दिया गया था। बस्तर के निवासी बस्तर छोड?े को मजबूर हुए 35 हजार से अधिक आदिवासी बेटियां गायब हुई बस्तर के आदिवासियों को जो धोखा दिया गया जो 15 साल तक पेसा के नियम नहीं बनाये गये। रमन सरकार के दौरान जो दंतेवाड़ा में जमीन का घोटाला हुआ झलियामारी कांड, पेदगुल्लर कांड, सारखीगुला कांड, मीना खलको कांड के लिए माफी मांगनी चाहिए।

क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा और रचना शादी के बंधन में बंधे, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह भी रहे मौजूद

0

 नई दिल्ली
टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने गुरुवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से अपनी मंगेतर रचना से शादी की। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ने पहले मंगलवार (6 जून) को सगाई की थी और इसके बाद गुरुवार (8 जनवरी) को अपनी मंगेतर रचना से शादी कर ली है। शादी समारोह में भारतीय क्रिकेटर्स श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी मौजूद रहे।

क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से बाहर रहे थे। प्रसिद्ध कृष्णा और उनकी मंगेतर रचना की सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं शादी में मौजूद रहे गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें कर्नाटक के कई खिलाड़ियों के साथ-साथ बुमराह, श्रेयस नजर आ रहे हैं। अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौतम के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो स्किडी," उन्होंने भी इस जोड़े को बधाई दी। प्रसिद्ध कृष्णा की पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह डेल में एक प्रोडेक्ट मैनेजर के रूप में काम करती है, इस समय वह संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास में कार्यरत हैं।

स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2023 से बाहर रहे। मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट लिए थे। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब एक साल से टीम से बाहर हैं। पीठ की चोट के कारण बुमराह और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हैं।

 

खरी बात