पार्टी आलाकमान और सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे सीएम चेहरा : भूपेश बघेल

0
11

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट कर रहा हो, लेकिन कांग्रेस इसके लिए हामी नहीं भर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह पार्टी आलाकमान और सहयोगी दलों के नेता मिलकर तय करेंगे।

पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां धमकी भी शुरू है।

महागठबन्धन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि धीरे-धीरे सबका समाधान हो रहा है। हम आपस में चर्चा कर जिम्मेदारी का बंटवारा करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।

दरअसल, महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पेंच फंस गया है। राजद जहां अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, वहीं कांग्रेस अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसे लेकर जब सवाल भी किया गया था, तब उन्होंने उसे टाल दिया था। कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव के सीएम फेस के नाम पर मुहर नहीं लगाकर दबाव की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस इस बार ऐसी सीटों पर अड़ी हुई है जहां वह मजबूत है।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हो पाई है। हालांकि सभी दलों में बैठकों का दौर जारी है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।