पटना में होटल के कमरे में मृत पाए गए ब्रिटिश नागरिक, जांच में जुटी पुलिस

0
8

पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे से ब्रिटिश नागरिक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। वे सेवानिवृत्त होकर भारत आए थे और पटना के एक होटल में ठहरे थे। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि ब्रिटिश नागरिक अजय कुमार शर्मा पटना के एक होटल के कमरे में 18 जनवरी से ठहरे थे। होटल के कर्मचारियों का कहना है कि रविवार को उन्होंने खाना-पीना किया था, लेकिन सोमवार को उनके कमरे में किसी तरह की गतिविधि नजर नहीं आई, न तो बाहर आने-जाने की हलचल थी और न ही किसी तरह का फोन आया।

बताया गया कि सुबह कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो होटल कर्मियों को कई तरह की आशंका हुई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जक्कनपुर थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलकर जांच की गई।

दरवाजा खुलने के बाद अजय कुमार शर्मा का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और रिसेप्शन पर मौजूद एंट्री-एग्जिट रजिस्टर की भी जांच की गई।

जक्कनपुर थाना के थाना प्रभारी ऋतुराज कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विधिवत कमरे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया गया। अंदर अजय कुमार शर्मा अपने बेड पर मृत अवस्था में पाए गए। एफएसएल टीम द्वारा कमरे का निरीक्षण कर आवश्यक वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।