पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद

0
5

नोएडा, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बंद दुकानों को निशाना बनाने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत का चोरी का माल, वारदात में प्रयुक्त कार, अवैध हथियार और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्र में बुधवार को गश्त और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरौला सेक्टर-5 से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ चंकी पुत्र मो. मुतालिब और सोनू उर्फ जाकिर पुत्र अमर उर्फ उमर के रूप में हुई है।

दोनों अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय होकर सर्दियों के मौसम में कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते थे। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त मारुति स्विफ्ट टूर-एस कार से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में घूमते थे और रात के समय बंद दुकानों के शटर में लगे ताले तोड़कर चोरी करते थे। इसके लिए वे अपने पास अलग-अलग प्रकार की मास्टर चाबियां रखते थे। यदि ताला न खुले तो कार जैक, हथौड़े और लोहे की रॉड की मदद से शटर को उठाकर या तोड़कर दुकान से कीमती सामान चोरी कर लेते थे।

चोरी किया गया माल कार में छिपाकर रखा जाता था और बाद में सही दाम मिलने पर उसे बेच दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, 13 मास्टर चाबियां, हथौड़े, लोहे की रॉड, छैनी, कार जैक, प्लास, बैटरियां, ऑप्टिकल फाइबर केबल, क्लच प्लेट, वाहन शॉकर, सस्पेंशन रॉड, तांबा, लोहे-सरिये के टुकड़े और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।

थाना फेस-1 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वे दिल्ली, गाजियाबाद, बिजनौर सहित कई जिलों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में वांछित रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों के खुलासे की संभावना है।