पंजाब: अमृतसर में अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

0
7

अमृतसर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से संचालित हो रहे हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम के साथ 10 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद जब्त की।

पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी अंतर-जिला तस्करी का एक गिरोह चला रहे थे और सीधे तौर पर एक पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। बरामद किए गए इन अत्याधुनिक हथियारों को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गैंगस्टरों और अपराधियों को आपूर्ति किया जाना था।

पुलिस थाना सदर ने इस मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया है कि पूरे नेटवर्क की तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार कहां सप्लाई किए जाने थे और ये किस रास्ते से भारत में आए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सीमा पार हथियार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में अवैध हथियारों तथा संगठित अपराध के प्रसार को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को भी पंजाब पुलिस ने कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 9 मिमी के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

जांच से खुलासा हुआ था कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था। उनकी निशानदेही पर पंजाब पुलिस लगातार टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है और पूरे नेटवर्क का खुलासा कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।