पंजाब: पठानकोट में बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान, हेरोइन की तस्करी में एक गिरफ्तार

0
6

पठानकोट, 16 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में नशे के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ और पुलिस ने रविवार को संयुक्त अभियान चलाकर हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ को विशेष खुफिया जानकारी मिली कि पठानकोट के कोहलियान निवासी श्रुति सिंह अपने घर पर मादक पदार्थ रखे हुए है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जम्मू के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर गांव में संदिग्ध के घर की तलाशी ली। इस दौरान लगभग 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसके साथ ही बीएसएफ ने आरोपी श्रुति सिंह को पंजाब पुलिस को सौंप दिया। बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से संचालित एक खतरनाक हथियार और मादक पदार्थ नेटवर्क का पर्दाफाश किया। खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्तौल (पांच .30 बोर और एक ग्लॉक 9 मिमी) तथा 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि आरोपी सोशल मीडिया और ड्रोन के जरिए पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में थे और पंजाब में हथियारों-ड्रग्स की तस्करी व वितरण का समन्वय करते थे। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत छेहरटा और कैंटोनमेंट थानों में एफआईआर दर्ज की है। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए गहन जांच जारी है।

यह कार्रवाई अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों में हुई, जहां पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की खेपें आती रही हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के विभिन्न हिस्सों में नेटवर्क चला रहे थे। वे व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी संचालकों से कोडवर्ड्स में बात करते थे। ड्रोन से सामान सीमा पार फेंका जाता था, जिसे लोकल एजेंट उठाते थे। हेरोइन की यह खेप अफगानिस्तान से पाकिस्तान होते हुए भारत लाई गई थी। हथियार ऑस्ट्रिया और अमेरिका मूल के हैं, जो आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकते थे।