अमृतसर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब में नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रही राज्य पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान 3 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) बरामद किया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने त्वरित और समन्वित कार्रवाई करते हुए, पंजाब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, भैनी राजपूतान गांव के पास एक औचक निरीक्षण के दौरान 3 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) बरामद किया।
थाना घरिंडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्करों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि वे मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को ध्वस्त करने और नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इससे पहले पंजाब पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब से भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया था। इस दौरान सीआईए स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई।
श्री मुक्तसर साहिब एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी (डी) श्री मुक्तसर साहिब और डीएसपी एनडीपीएस की देखरेख में सीआईए टीम ने गांव बुड्डा गुज्जर के नजदीक भाई महां सिंह मेमोरियल गेट के नजदीक तीन लेन वाले चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान जज सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र वीर सिंह निवासी गांव तिरपालके, थाना अमीर खास, जिला फाजिल्का के रूप में हुई, जिसके खिलाफ थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में एफआईआर नंबर 169 दर्ज करके बीएनएस धारा 21सी/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया।