रांची, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची के नगड़ी इलाके में एक रिजॉर्ट में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में रांची जिला परिषद की एक महिला सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान महतो और उसके साथियों ने तीन लाइसेंसी हथियारों से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तीनों हथियारों को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं।
हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए थे और पुलिस की भनक लगते ही कुछ लोग वहां से कारतूस के खोखे उठा ले गए। रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है।
उन्होंने बताया, “रिजॉर्ट को पार्टी के लिए बुक किया गया था। इसी दौरान बजरंग महतो और उसके साथियों ने देर रात फायरिंग की। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।”
एसपी ने कहा कि लाइसेंसी हथियारों का इस तरह से दुरुपयोग गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह की फायरिंग से लोगों की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने कितने राउंड फायरिंग की और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम













