ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रवि काना गैंग में काम करने वाले एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र महिपाल निवासी ग्राम भीकनपुर, थाना औरंगाबाद, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। सूरज लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम भीकनपुर जंगल, थाना औरंगाबाद, बुलन्दशहर से दबोचा।
पुलिस के अनुसार सूरज का एक संगठित गिरोह है, जिसका गैंग लीडर रवि काना पुत्र यतेन्द्र, निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर है। यह गिरोह इलाके में लोगों में डर और भय का माहौल बनाकर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों पर दबाव डालता था। स्क्रैप कारोबार में सक्रिय यह गैंग कंपनियों से कम दाम पर ठेके उठाता और इस काम के जरिए भारी मुनाफा कमाकर अवैध धन अर्जित करता था।
पुलिस ने बताया कि सूरज और उसके साथियों के खिलाफ 5 जुलाई 2025 को गैंगस्टर अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से वह फरार था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, वह गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी वांछित था। पुलिस ने बताया कि सूरज जैसे अपराधी संगठित गिरोह के माध्यम से न केवल लोगों को धमकाकर वसूली करते हैं, बल्कि आर्थिक लाभ के लिए अवैध कारोबार को भी बढ़ावा देते हैं।
इस गैंग का गैंग लीडर रवि काना उसकी प्रेमिका समेत गैंग के कई सदस्य फिलहाल जेल में बंद है। स्क्रैप माफिया के नाम से मशहूर गैंग के लीडर रवि काना ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कारोबार का बड़ा साम्राज्य बना रखा था।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस