‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के 5 साल पूरे, हंसल मेहता ने जताया टीम का आभार

0
13

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ ने गुरुवार को रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी टीम और प्रोडक्शन हाउस का शुक्रिया अदा किया है।

सीरीज 9 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुई थी और इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर सीरीज के कुछ यादगार सीन की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पांच साल पहले एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। इसने न केवल हमारी जिंदगी बदली, बल्कि भारतीय कहानियों को पेश करने का तरीका भी बदल दिया।”

उन्होंने प्रोडक्शन हाउस एप्लॉस एंटरटेनमेंट और इसके सीईओ समीर नायर का आभार जताया, जिन्होंने उन पर भरोसा दिखाया। मेहता ने सीरीज की पूरी टीम की मेहनत और समर्पण की भी तारीफ की।

‘स्कैम 1992’ 1990 के दशक के शेयर बाजार घोटाले और हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। यह सीरीज न केवल अपने कथानक के लिए, बल्कि बेहतरीन निर्देशन, लेखन और अभिनय के लिए भी जानी जाती है। इसने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय कंटेंट की ताकत को दुनियाभर में दिखाया।

हंसल मेहता ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि यह सीरीज उनके लिए एक खास यात्रा थी, जिसने कहानी कहने के नए रास्ते खोले।

एप्लॉस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह सीरीज सोनी लिव पर उपलब्ध है। इसकी सफलता ने ‘स्कैम’ फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाया, जिसमें ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ भी शामिल है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में निर्देशक हंसल मेहता ने साल 2018 में ही घोषणा कर दी थी। वेब सीरीज की कहानी ‘द स्कैमः हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे’ से ली गई है। इस किताब को पत्रकार सुचेता दलाल और उनके पति देबाशिस बसु ने मिलकर लिखा है।