अमृतसर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई के दौरान टीम ने तरणतारन जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महेश उर्फ आशु मसीह, अंग्रेज सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से आठ पिस्तौल समेत मैगजीन भी बरामद की गई।
शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी लगातार पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों के संपर्क में थे। उन्होंने तरणतारन के सीमावर्ती गांव मारी कम्बोके इलाके से यह हथियारों की खेप भारत में ड्रोन या अन्य माध्यमों से मंगवाई थी। काउंटर इंटेलिजेंस टीम को लंबे समय से इस नेटवर्क पर नजर थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक विशेष टीम ने आरोपियों को दबोचा और उनके ठिकानों से हथियार बरामद किए।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि महेश उर्फ आशु मसीह और अंग्रेज सिंह पहले भी काउंटर इंटेलिजेंस (एसएसओसी) अमृतसर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित थे। उनसे पहले की गई कार्रवाई में भी 5 पिस्तौलें बरामद की जा चुकी थीं।
अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क सीमा पार से लगातार छोटे हथियार और गोला-बारूद भारत में तस्करी कर रहा था, जो राज्य में आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की अगली डिलीवरी किसे दी जानी थी और इस नेटवर्क में कितने और लोग शामिल हैं।
पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई को राज्य की सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता बताया है। पुलिस ने कहा कि हम सीमा पार से होने वाली किसी भी गैरकानूनी गतिविधि, खासकर हथियारों की तस्करी, को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंजाब पुलिस हर स्तर पर ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।