तेल अवीव, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक एआई-जनरेटेड तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके गले में नोबेल पुरस्कार पदक लटका हुआ है, और प्रधानमंत्री और अन्य लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते की घोषणा के बाद, नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दीजिए – वह इसके हकदार हैं!” उन्होंने पहले भी राष्ट्रपति को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया है, जिसे जीतने की इच्छा अमेरिकी नेता ने कभी नहीं छिपाई।
नेतन्याहू ही नहीं बल्कि उनके देश के आमजन भी ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को ही ट्रंप को बंधक समझौते पर बधाई देते हुए, इजरायल के विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा कि “नोबेल शांति पुरस्कार का उनसे ज्यादा कोई हकदार नहीं है, और इजरायल के लोग उनका अनंत आभार जताते हैं।”
लापिड ने एक वीडियो बयान में कहा, “मैं उनकी टीम, स्टीव विटकॉफ, जेरेड कुशनर, मार्को रुबियो और टोनी ब्लेयर को बधाई देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू, आईडीएफ के कमांडरों और सैनिकों, और सबसे बढ़कर, उन बंधकों के परिवारों, शेरों और शेरनियों को बधाई देता हूं जिन्होंने दुनिया को एक पल के लिए भी भूलने नहीं दिया।”
आज सुबह इस समझौते के आगे बढ़ने की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने घोषणा की कि “इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप इसके लिए नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं।”
ट्रंप खुद भी कई मौकों पर अपने लिए नोबेल पीस प्राइज की मांग उठा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया गया तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए “बड़ा अपमान” होगा।
बता दें, इजरायल और हमास ने गुरुवार (9 अक्तूबर 2025) को सीजफायर और फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, यह समझौता गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण का हिस्सा है।