पुणे, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस ने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले आरोपी दत्तात्रय गाडे को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी 12 मार्च तक पुलिस की हिरासत में रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए 500 पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाया था। पुलिस ने आरोपी को शिरुर तालुका के गुनात गांव से गिरफ्तार किया। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने आज आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी।
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि स्वारगेट डिपो बलात्कार के आरोपी को देर रात लगभग 1.10 बजे शिरुर तालुका के गुनात गांव से हिरासत में लिया गया। इस ऑपरेशन में पिछले तीन दिन से क्राइम ब्रांच, जोन 2, स्वारगेट पुलिस स्टेशन समेत लगभग 500 अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए थे। इसके अलावा इस ऑपरेशन में गुनात गांव के 400 से 500 नागरिकों का भी साथ मिला। पुलिस तक बहुत तेजी के साथ जानकारी पहुंच रही थी, जिससे हमें काफी मदद मिली।
उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन के दौरान डॉग स्क्वायड से भी अलग-अलग जगह की लीड मिली थी। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, पुलिस को इस ऑपरेशन में कामयाबी हासिल करने में देर तो लगी, लेकिन आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया।”
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने पुणे में महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा था, “शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिछले तीन दिनों में डिटेल ऑडिट की गई है। शहर के जो भी डार्क स्पॉट हैं, उनकी पेट्रोलिंग के लिए नए सिरे से प्लानिंग की गई है। हमें विश्वास है कि आगे ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सकेगा। पुणे पुलिस शहर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।”