आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में विस्फोट में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा

0
6

विशाखापट्टनम, 22 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में बुधवार को फार्मास्युटिकल कंपनी एसेंटिया में हुए विस्फोट में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।

विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर हरेनधीरा प्रसाद ने कहा कि विस्फोट में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, “विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी।”

बता दें कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम में बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे फार्मास्युटिकल कंपनी एसेंटिया में यह हादसा हुआ। दवा कंपनी के प्लांट में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस दौरान कंपनी की फार्मा यूनिट में काम करने वाले करीब 60 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से 17 कर्मचारियों की मौत हो गई और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना रिएक्टर विस्फोट के कारण हुई, लेकिन अब अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्णा ने स्पष्ट किया है कि आग रिएक्टर विस्फोट के कारण नहीं लगी थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह फार्मा कंपनी लगभग 40 एकड़ में फैली हुई है। एसेंटिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में एक हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। कंपनी ने अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपये के निवेश से उत्पादन शुरू किया था। यह आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (एपीआईआईसी) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (सीइजेड) में अच्युतपुरम क्लस्टर में स्थित है।