बेंगलुरु : एसआईटी ने 17 किलो सोना और 2.5 करोड़ रुपये कैश बरामद किया

0
11

बेंगलुरु, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीआईडी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने वाल्मीकि घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने दो आरोपियों के घर पर छापेमारी कर 17 किलो सोना और 2.5 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने आरोपी सत्यनारायण वर्मा के घर से 16 किलो और आरोपी काकी श्रीनिवास राव के घर से 1 किलो सोना बरामद किया है। जांच एजेंसी का दावा है कि जब्त किया गया सोना वाल्मीकि घोटाले के पैसे से खरीदा गया है।

इसके अलावा, एसआईटी ने 2.5 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपियों ने यह राशि एक बिल्डर को दी थी। आरोपी एक फ्लैट खरीदना चाहते थे, लेकिन बिल्डर ने पैसे वापस कर दिए।

बता दें कि महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम घोटाले की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एसआईटी गठित की है। इस मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। अब इस मामले में एसआईटी, सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। पुलिस और जांच एजेंसियों ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।