सोनीपत (हरियाणा), 27 अगस्त (आईएएनएस)। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 के पास गांव भिगान के चौराहे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है।
सोनीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव भिगान चौक पर तीन प्रवासी मजदूर बाइक पर सवार होकर खड़े थे। इसी दौरान फ्लाइओवर के नीचे से अंडरपास क्रॉसिंग के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की जांच और बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गांव भिगान मोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है और युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बाइक को टक्कर मारकर भागने वाले वाहन का भी पता लगाया जा रहा है।