मुजफ्फरपुर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के गोपालपुर गांव में एक नाबालिग लड़की की अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 12 अगस्त को पारू थाना के अंतर्गत लालू छपरा गांव में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित की गई थी। घटना के तीन दिन बाद एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई थी, जिसका नाम मिथिलेश था। सोमवार को इस मामले में चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई जिनके नाम संजय राय, पंकज पासवान, चुन्नू और मुन्ना पासवान हैं। घटना का मुख्य अभियुक्त संजय राय है।
पुलिस के अनुसार, दो और लोगों की संलिप्तता का पता चला है, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त संजय राय और नाबालिग के बीच पिछले कई महीने से बातचीत होती थी। संजय राय ने 11 अगस्त को लड़की को बुलाया था। इस दौरान पांच नवयुवकों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। दोनों पक्षों में मारपीट हुई और मृतका पर रॉड से हमला किया गया।
इस मामले में लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक संजय राय को नामजद करते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया था।