बेंगलुरु में ट्यूशन सेंटर से वापसी के दौरान नाबालिग लड़का लापता, तलाश जारी

0
31

बेंगलुरु, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत एक 12 वर्षीय लड़का लापता हो गया है। लड़का ट्यूशन सेंटर से वापसी के दौरान लापता हुआ है।

गुंजूर इलाके के डेन एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाला परिनव रविवार को बेंगलुरु में लापता हो गया। पुलिस के मुताबिक परिनव अपने पिता सुखेश के साथ रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे ट्यूशन के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा।

परिनव के पिता उसे दोपहर में ट्यूशन सेंटर छोड़ गए थे, लेकिन सुखेश को क्लास के बाद अपने बेटे को लेने में देरी हो गई। जब वह ट्यूशन सेंटर पहुंचा तो पता चला कि वह लड़का वहां से जा चुका है।

पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़का ट्यूशन सेंटर से मराठाहल्ली इलाके में चला गया था। वहां से बीएमटीसी बस में चढ़ गया था। हालांकि, वह अपने घर नहीं पहुंचा।

माता-पिता ने व्हाइटफील्ड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लापता लड़के की तलाश के लिए अभियान चलाया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम