अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने 9 सीक्रेट लैब को किया नष्ट, 16 हजार किलो से ज्यादा अवैध ड्रग्स को जलाया

0
8

काबुल, 23 ​​नवंबर (आईएएनएस)। अफगान सुरक्षा बलों ने घोर प्रांत में नौ सीक्रेट ड्रग प्रोसेसिंग लैब को नष्ट कर दिया। उन्होंने हजारों इन लैब से मिली हजारों किलोग्राम अवैध ड्रग्स को आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी शनिवार को आंतरिक मामलों के उप मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बयान में कहा गया कि काउंटर नारकोटिक्स पुलिस की यूनिट्स ने घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोआह शहर के बाहरी इलाके में अलग-अलग अभियान चलाए। इनमें नौ ड्रग प्रोसेसिंग लैब को नष्ट कर दिया गया और 16,600 किलोग्राम अवैध ड्रग्स को बरामद कर उन्हें जला दिया गया।

बयान में इस बारे में विशेष जानकारी नहीं दी गई कि ऑपरेशन में किसी को गिरफ्तार किया गया या नहीं। हालांकि इसमें कहा गया कि ड्रग्स का इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता था।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा, पुलिस ने बल्ख, नंगरहार, पंजशीर और कपिसा प्रांतों में 156 ड्रग यूजर्स को हिरासत में लिया और उन्हें उपचार के लिए पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया।

अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने अवैध ड्रग्स और इस कारोबार में शामिल लोगों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। उसका दावा है कि जब तक देश अफीम की खेती और हेरोइन बनाने के इस्तेमाल में होने वाले पदार्थों से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक इस खतरे से लड़ते रहेंगे।